Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 का वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह "पुरुस्करण" वाराणसी के एक होटल में सम्पन्न किया गया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट 3120 के 80 क्लबों में से मीरजापुर जनपद के 63 वर्ष सबसे पुराने रोटरी क्लब मीरजापुर को समाज में किये गये सेवा कार्यों के लिए मंडलाध्यक्ष रो0 सुनील बंसल एवं फर्स्ट लेडी ऑफ द डिस्ट्रिक्ट रो0 मनीषी बंसल ने कई पुरस्कार दिया और डायमंड क्लब के पुरुस्कार से सम्मानित किया। 

 


रोटरी क्लब मीरजापुर के अध्यक्ष रो0 आयुष कुमार सर्राफ को बेस्ट डायमंड प्रेसिडेंट पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ रो0 गौरी अग्रवाल को बेस्ट डायमंड गवर्नर, रो0 गोकुल अग्रवाल को बेस्ट सिल्वर सेक्रेटरी, रो0 प्रवीण अग्रवाल को मोस्ट एक्टिव न्यू मेंबर, रो0 मुकेश अग्रवाल एवं रो0 शिशिर अग्रवाल को बेस्ट इंटरसिटी आयोजित करने के लिए सम्मानित किया गया।

 

 

रोटरी क्लब मीरजापुर को बेस्ट कम्युनिटी सर्विस, बेस्ट क्लब सर्विस, बेस्ट एनवायरनमेंट  सर्विस, बेस्ट फाउंडेशन सर्विस, बेस्ट पब्लिक इमेज, बेस्ट लिटरेसी सर्विस, बेस्ट डिस्ट्रिक्ट इवेंट आदि परुस्कारों से सम्मानित किया गया। 

 

 

पुरस्कार वितरण समारोह में रोटरी क्लब मीरजापुर की धूम रही। अध्यक्ष आयुष कुमार सर्राफ ने सभी पुरुस्कारों को अपने क्लब के सदस्यों के प्रति समर्पित किया और कहा कि रोटरी क्लब मीरजापुर

 

 

का प्रत्येक सदस्य स्वयं से ऊपर उठकर जनपद मीरजापुर में सेवा प्रदान करता रहा है और आने वाले समय में भी सेवा कार्यों के प्रति समर्पित रहेगा। इस अवसर पर रो0 राजीव अग्रवाल, रो0 कुलदीप खंडेलवाल, रो0 कृतार्थ बंसल, रो0 रतन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: