![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730788253-whatsapp_image_2024-11-04_at_11.34.52_pm.jpg)
वाराणसी। रोटरी क्लब ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ ने दिवाली मिलन का कार्यक्रम क्लब के सदस्य डॉक्टर अनिल राय के प्रांगण शिवम वाटिका शिवपुर में मनाया। क्लब द्वारा राम राज्याभिषेक का भव्य मंचन किया गया। क्लब के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल -राम, रोली अग्रवाल -सीता, देवेश लाल -लक्ष्मण, अर्पित गोयल -भरत, मयंक शर्मा -शत्रुघ्न, राजेश भार्गव -हनुमान, सुरेश खंडेलवाल -वशिष्ठ मुनि, वेंकटरमन धनपाठी, डॉ राकेश मोहन , राजकुमार खानचन्दानी, डॉ अनूप मिश्रा ,हर्ष अग्रवाल ,वीरेंद्र जायसवाल , डॉ ए के राय ने विभिन्न देशों के राजाओं का किरदार निभाया। इस अवसर पर भव्य आरती, नृत्य इत्यादि का
आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अनिल किंजवाडेकर, संचालन सपना खंडेलवाल व धन्यवाद प्रकाश सीए सतीश जैन ने किया। इसके पूर्व बच्चों द्वारा लक्ष्मण शक्ति प्रसंग का अभूतपूर्व मंचन किया गया। पात्रों का किरदार संचित राय, वाणी राय, डॉ ए के राय, अवंतिका तिवारी, अनोखी तिवारी अरुण तिवारी, नीलांचल राय, शांति तिवारी व अरुण तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सदस्यों द्वारा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया।