मिर्जापुरः रोटरी के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट पर्यावरण के अंतर्गत नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब विंध्याचल के सदस्यों ने बाजारों में पथ विक्रेताओं एवं उपभोक्ताओं को कपड़े के थैले बांट कर पॉलिथीन का बहिष्कार करने की अपील की।
कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी के हाथों हुआ जिनके साथ स्थानीय सभासद अलंकार जायसवाल, हुकुम चंद मौर्या व शिव कुमार सोनी ने मुकेरी बाज़ार व गणेश गंज सब्जी मंडी में भ्रमण कर थैले बांटे।
पालिकाध्यक्ष ने दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित है इसका बहिष्कार करें एवम उपभोक्ताओं को कपड़े का थैला लेकर आने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने रोटरी क्लब विंध्याचल के सेवा कार्यों की भरकस सराहना की और आश्वासन दिया कि रोटरी क्लब विंध्याचल के सेवा कार्यों के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा।
अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने बताया की प्रथम चरण में लगभग 500 कपड़े के थैले बांटे गए जिनका लक्ष्य विभिन्न चरणों में लगभग 5000 थैले बांटने का है।
इस अवसर पर उदय गुप्ता, मुकेश जायसवाल, श्रीगोपाल सोनी, सुशील केसरवानी, अनुराग जायसवाल, डॉ अमित केसरवानी, CA विकास मिश्रा, शंभू नाथ गुप्ता ,अमित सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, सुनीता गुप्ता सहित नगर पालिका परिषद के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714625425-1848530075.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714625438-1689970299.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714625451-1681415469.jpg)