
रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ ने आज सिगरा स्थित एक होटल में अपना 35 va स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से दक्षिण भारतीय सोच एवं विषय के साथ मनाया।
सर्वप्रथम एन एन दुबे द्वारा वर्तमान सत्र की अध्यक्ष रुचि भार्गव का रोटरी काॅलर पहनाया गया तथा अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की गई।सभागार में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल तथा कई पूर्व मंडल अध्यक्षो एवं सह मंडल अध्यक्षों तथा आये हुए अतिथियों और क्लब के सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष रुचि भार्गव ने किया। क्लब के संस्थापक सदस्य तथा पूर्व अध्यक्ष सुरेश खण्डेलवाल ने क्लब की स्थापना से लेकर अब तक के कार्यो पर विस्तृत जानकारी दी एवं इसके उतार चढाव की भी चर्चा की।
तत्पश्चात क्लब के पूर्व अध्यक्षो डॉ संजीव शर्मा,गणेश अग्रवाल, डॉ शिव जी गुप्ता ,एन के द्विवेदी, अतुल जायसवाल, डॉ अनिल कुमार राय,डॉ नीलम गुप्ता, राजेश भार्गव, एन एन दुबे,इंद्रसेन सिंह, शैलेन्द्रश्रीवास्तव,सतीश जैन, डॉ रोहित गुप्ता, डॉ राकेश जायसवाल, रत्नेश जैन एवं नीरज अग्रवाल का क्रमशः अंगवस्त्रम एवं मोमेंटो प्रदान करते हुए उनको सम्मानित किया गया तथा उनके सत्र में हुए कार्यो के बारे में जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्षों बी डी गुजराती,हरि मोहन सहाय, संजय अग्रवाल तथा ए जी प्रशांत नागर एवं क्लब के सह मंडल अध्यक्ष आयुष्मान सुरेखा तथा dgrh संजय गुप्ता ने सभा को संबोधित किया। इन सभी का सम्मान वरिष्ठ सदस्य सी के त्रिवेदी एवं अनिल किंजवाडेकर सचिव शुभश्री जायसवाल ने अंगवस्त्रम देकर किया।
स्वागत और सम्मान के पश्चात पूर्व अध्यक्षों ने दक्षिण भारतीय शैली में रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य के साथ अपनी प्रस्तुति दी। इसके अलावा क्लब के अन्य सदस्यों ने गायन तथा नृत्य के कार्यक्रम को यादगार बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
कार्यक्रम का संचालन रोली अग्रवाल एवं अतुल भालोटिया ने समवेत रूप में किया। कार्यक्रम में दीपक माहेश्वरी, सपना खण्डेलवाल, वर्षा श्रीवास्तव, हर्ष अग्रवाल, वंदना गुप्ता, डॉ डॉली श्रीवास्तव,सुभाष जैन, अरविंद जायसवाल, डॉ अनूप मिश्र, जगदीश राय, डॉ राजीव शुक्ला,मनीष अग्रवाल, डॉ राकेश मोहन ,चित्रा मिश्र, राकेश रस्तोगी,सीमा शुक्ला,स्वाति अग्रवाल, वंदना जायसवाल आदि सदस्य उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन क्लब के निर्वाचित अध्यक्ष अशोक सुल्तानिया ने किया।