चंदौलीः सकलडीहा पीजी कालेज में भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश चन्दौली के तत्वाधान में आयोजित प्रगतिशील प्रशिक्षण रोवर-रेंजर शिविर के तीसरे दिन सोमवार को आपातकालीन परिस्थितियों में टेंट, तंबू निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा फास्टेड की जानकारी दी गई। इस मौके पर रोवर्स रेंजर्स द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
रोवर्स रेजर्स कार्यक्रम में फ्लेक्स सेरेमनी ध्वज, शिष्टाचार कलर पार्टी,मार्च पास्ट सहित व्यवस्थित जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। कालेज के प्राचार्य प्रो.प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि रोवर्स-रेंजर विषम परिस्थितियो में विचलित नही होते।आपदा के समय आगे बढ़कर देश व समाज के हित मे कार्य करते है।कोरोना काल मे रोवर्स-रेंजर ने बढ़चढ़ कर दायित्वों का निर्वहन किया।
इस मौके पर रोवर प्रभारी डॉ.विजेंद्र सिंह,रेंजर प्रभारी डॉ प्रीतम उपाध्याय,स्काउट गाइड,ट्रेनर महेंद्र कुमार, रोशनी विश्वकर्मा रही।कार्यक्रम का संचालन जिला ट्रेनिंग काउंसिल स्काउट महेंद्र कुमार ने किया।