Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गंगा-जमुनी तहजीब पेश कर मुल्क के अमन-चैन व आपसी सौहार्द की मांगी दुआएं
मिर्जामुराद : प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श गांव नागेपुर स्थित लोक समिति आश्रम में मंगलवार की सांयकाल लोक समिति व आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।महिला रोजेदार भी काफी संख्या में उपस्थित रही।
इस अवसर पर नागेपुर, मेंहदीगंज, बेनीपुर, इस्लामपुर, असवारी, हरसोस समेत विभिन्न गांवों से जुटे रोजेदारों समेत अन्य समाजसेवियों ने इफ्तार कार्यक्रम के दौरान गंगा- जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए भाईचारे का संदेश दिया।नमाज अदाकर मुल्क के अमन चैन एवं आपसी सौहार्द की दुआएं मांगी गई।
इफ्तार पार्टी में लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर, ग्रामप्रधान मुकेश पटेल, शकील अहमद, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह 'पिन्टू' (पत्रकार), उमेश उपाध्याय (पत्रकार), मु.अनवर, अबू हाशिम, रुस्तम अली, सुरेन्द्रचरण, विनोद कुमार, श्यामसुंदर, सोनी, अनिता, मैनमबानों, रामबचन, पंचमुखी समेत अन्य शामिल रहे।
​​​​​​​


इस खबर को शेयर करें: