Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली/सैय्यदराजा आरपीएफ डीडीयू मण्डल कैंपिंग स्टाफ सैय्यदराजा द्वारा सूचना दिया गया

कि सैय्यदराजा एवम कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के बीच  km no 643/11A 2 अप लाईन के पास एक व्यक्ति को सिग्नल नंबर S/5 पर खड़ी मालगाड़ी से कोयला उतारते हुए

एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। उक्त सूचना के आधार पर मानसनगर के अधिकारी साथ स्टाफ तथा सीआईबी डीडीयू के अधिकारी साथ स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे तो सैयदराजा कैंपिंग स्टाफ द्वारा एक व्यक्ति को एक बोरी के साथ पकड़कर पूछताछ किया जा रहा था ।

तथा वही किलोमीटर नंबर 643/11A 2 से 643/15A के बीच अप रेलवे लाइन के किनारे कच्चा कोयला बिखरा हुआ पाया गया ।बाद पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता दरोगा कुमार प्रसाद,उम्र-35 वर्ष, पुत्र-भरतचौधरी,निवासी-ग्राम नौबतपुर, थाना-सैय्यदराजा ,जिला चंदौली उत्तर प्रदेश बताया ।

उक्त व्यक्ति की बोरी खोलकर देखने पर उसमे से लगभग 25 किलो कच्चा कोयला तथा 08 अदद पेंड्रोल क्लिप पाया गया । पकड़े गए व्यक्ति से पूछने पर उतारे गए कोयले और पेंड्रोल क्लिप के संबंध में कोई ठोस जवाब नही दिया गया और अपने गलती के लिए माफी मागने लगा।

बाद मौके पर कोयला लगभग 125 kg तथा 08 अदद पेंड्रॉल क्लिप को समक्ष गवाह जब्ती सूची बनाकर समय 09/15 बजे जप्त किया गया जिसमें जप्त रेल संपत्ति का अनुमानित कीमत 1730 रुपए आंका गया है ।

अभियुक्त मय कागजात एवं  बरामद रेल संपत्ति के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मानसनगर,लाया गया जहां उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0- 04/ 2024 दिनांक 13.04.2024 अंतर्गत U/S -3RP(UP) Act. S/V- दारोगा कुमार प्रसाद पंजीकृत कर मामले की जांच उप निरीक्षक सुरेश प्रसाद को सुपुर्द किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: