पीडीडीयू नगर(चंदौली) आरपीएफ डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक अर्चना मीणा साथ आरपीएफ टीम,एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन की परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता,चाइल्ड हेल्प डेस्क टीम एवं एएचटीयू टीम चंदौली द्वारा संयुक्त रूप से डीडीयू स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें अलग-अलग तीन एक्सप्रेस ट्रेनो से जिसमें 12938(गरबा एक्सप्रेस)से 04 बाल मजदूर जिनको ले जा रहे एक बाल तस्कर सहदेव कुमार पुत्र कुंदन भुइयां निवासी जयपुर,थाना चतरा जिला चतरा (झारखंड)एवं ट्रेन संख्या 01666(रानी कमलापति एक्सप्रेस)से 02 बाल मजदूर जिनको ले जाने वाला एक तस्कर बिपिन कुमार पुत्र इंद्रदेव सदा निवासी भाटोलिया थाना मानसी जिला खगड़िया,बिहार एवं गाड़ी संख्या 12987 (सियालदह अजमेर) एक्सप्रेस से कुल 03 बाल मजदूर और इनको ले जाने वाला 01 तस्कर प्रद्युम्न चौहान पुत्र गोपाल चौहान निवासी आईलाए पटनवा थाना चांद जिला कैमूर बिहार गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गईं।
रिपोर्ट चंचल सिंह

