Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगर।आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात डीडीयू स्टेशन से बिना कागजात के ले जाए जा रहे 11 किलो चांदी के जेवरात के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया। बरामद जेवरात की कीमत 6.44 लाख रुपए बताई गई। जांच के दौरान पकड़े गए व्यक्ति के पास से 35 हजार नकद भी बरामद हुए। पकड़ा गया व्यक्ति बिहार के गया का रहने वाला है। जेवरात को वाराणसी से बिहार ले जा रहा था। आरपीएफ की सूचना पर पहुंचे आयकर विभाग वाराणसी की टीम चांदी और तस्करी के आरोपी को साथ ले गई। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर स्टेशन पर गहन जांच पड़ताल की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार की शाम आरपीएफ, सीआईबी, जीआरपी और आरपीएफ की स्पेशल टीम संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच शाम पांच बजे एक व्यक्ति फुटओवर ब्रिज पर काले रंग के पिट्ठू बैग के साथ दिखा। शक होने पर उसे रोक कर बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान सफेद धातु का पायल मिला। उसे आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। यहां पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दीपक कुमार निवासी जनकपुर, मानपुर, सालधा लॉज, एल्यूमिनियम फैक्ट्री, थाना मुफ़सिल गया बिहार बताया। बैग खोलकर पूरी तरह चेक करने पर उसमें पेपर से लपेटा हुआ 04 बड़ा पैकेट एवं 02 छोटा पैकेट मिला, जिसमें चांदी के पायल आदि थे। इसका कागजात मांगने पर वह नहीं दिखा सका। इस पर आयकर विभाग वाराणसी को सूचित किया गया। सूचना पाकर आयकर विभाग वाराणसी से सहायक आयकर निदेशक उत्सव पांडेय, आयकर अधिकारी वाराणसी राजेश कुमार, मूल्यांकन कर्ता गिरधर गोपाल आदि पहुंचे। जांच करने पर सभी आभूषण चांदी के मिले और कुल वजन 11.013 किलो मिला। बाजार में इसका 6 लाख.44 हजार 260 रुपये बताया गया। जेब की तलाशी लेने पर दीपक के पास 500 रुपये के 70 नोट (35 हजार रुपये) भी बरामद हुए। रुपये, चांदी के आभूषण और आरोपी दीपक कुमार को आयकर विभाग की टीम अपने साथ ले गई। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।

इस खबर को शेयर करें: