Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बरेली। जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग प्रथम ने 29.83 लाख की अदायगी न करने पर अनेजा ग्रुप के खिलाफ आरसी जारी कर डीएम को उसकी चल-अचल संपत्ति से यह धनराशि वसूल करने का निर्देश दिया है।


आयोग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक सिविल लाइंस निवासी किरन शर्मा पत्नी सूर्य प्रकाश एवं सूर्य प्रकाश शर्मा पुत्र कृष्ण दत्त शर्मा ने एलए इन्फ्रावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के हरीश अनेजा ग्रुप के विरुद्ध उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 एवं 2019 के तहत वर्ष आयोग में वाद दर्ज कराया था।

आयोग ने 22 दिसंबर 2022 को फैसला सुनाते हुए अनेजा ग्रुप के निदेशक सुनील कुमार तिवारी और ऋषभ अनेजा पर 29 लाख 83 हजार 179 रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन अनेजा ग्रुप की ओर से दो साल से ज्यादा समय बाद भी जुर्माने की राशि अदा नहीं गी गई।


अब जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग प्रथम के अध्यक्ष ने अनेजा ग्रुप से 29.83 लाख की धनराशि की आरसी जारी कर इसे राजस्व की भांति वसूल कराने का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश पर एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह ने आरसी को तहसील सदर भेजा है और धनराशि वसूल कराने का आदेश दिया है।

 

 

g

इस खबर को शेयर करें: