चंदौलीः स्थानीय ब्लॉक शहाबगंज के अंतर्गत ग्राम सभा मूसाखांड बांध पर टेलेंट सर्च प्रोग्राम फॉर 2036 ओलंपिक गेम ऑर्गेनाइज्ड बाई इंडिया ट्रैक फाउंडेशन द्वारा बालक 3 किमी एवं बालिका 2 किमी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मूसाखांड बांध पर सुबह 8 बजे से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे आस पास क्षेत्र के सैकड़ों बालक बालिकाओं ने भाग लिया। दौड़ प्रतियोगिता में 14 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को उनके आधार कार्ड के मिलन के बाद दौड़ने का मौका दिया गया। सर्वप्रथम बालिका वर्ग 2 किमी दौड़ प्रतियोगिता में 70 बालिकाओं ने भाग लिया जिसमे से 6 बालिकाओं का चयन किया गया। बालक वर्ग में 80 बालको ने भाग लिया जिसमे से 6 बालको का चयन किया गया।
प्रथम द्वितीय से छठवीं स्थान तक के बालक बालिकाओं को ट्रैक सूट मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में मो. सहजाद पुत्र शहाबुद्दीन प्रथम, बृजेश कुमार पुत्र रामबृक्ष द्वितीय, प्रभात तृतीय, दीपक कुमार पुत्र मुरारी चतुर्थ एवं सोनू सिंह, सर्वजीत पांचवे एवं छठे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में दीपांजलि पुत्री मनोज प्रथम, पिंकी पुत्र मनोज द्वितीय ,अंकिता पुत्री श्रवण तृतीय एवं आरती यादव पुत्री शैलेश यादव , दिव्यांशी पुत्री मनोज , पूजा पुत्री शिव कुमार ने अपना स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता का बाइक द्वारा वीडियो रिकार्डिंग आलोक सिंह एवं आयुषी वर्मा ने किया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710827478-1717936102.jpg)
उपस्थित सतीश सिंह, नीरज सिंह , आयुषी वर्मा,संतोष यादव , श्रीप्रकाश यादव , रवि यादव ,विकाश , पिंटू , गोलू यादव , आलोक सिंह, विनय कुमार यादव , देवेंद्र कुमार, भरोश यादव, रामेश्वर यादव, मनीष कुमार, सर्वजीत कुमार( छोटू), सुनील प्रजापति, रिशु प्रजापति इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो. तसलीम
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710825442-1457446898.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710825455-694247144.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710825467-323810776.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710825480-96711752.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710825489-742314170.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710825502-274580442.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1710825550-976421774.jpg)