![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729941786-whatsapp_image_2024-10-25_at_6.28.37_pm.jpg)
पुलिस स्मृति एवं पुलिस झंडा दिवस-के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों मे 25 अक्टूबर को "मैराथन दौड़"का आयोजन किया गया।डा0 मीनाक्षी कात्यायन,पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक,व अन्य अधि0/कर्मचारियो की उपस्थिति में हास्टल चौराहा भदोही रोड से प्रतियोगिता का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर किया गया
तथा प्रतियोगिता का समापन पुलिस लाईन ज्ञानपुर में किया गया। मैराथन दौड़ में लगभग 100 (महिला व पुरुष पुलिसकर्मी) प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में स्वयं प्रतिभाग कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।दौड़ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन महिला व तीन पुरुष पुलिस कर्मियो को निर्णायक टीम द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं शेष अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली म0कां0 मे नैन्सी यादव (साइबर थाना)नम्रता यादव (पुलिस लाइन ज्ञानपुर)-
नेहा सिंह(थाना दुर्गागंज) शामिल रहीl
प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले कांस्टेबल मे अवदेश कुमार,बृजेश कुमार दीपक कुमार शामिल रहेl