Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 मिर्जापुर स्थानीय विकास खंड के रतेह चौराहा स्थित बी पी सी जूनियर हाईस्कूल में मंगलवार को जिला अध्यक्ष अजय ओझा जी के तत्वावधान में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लालगंज ईकाई की बैठक आहूत की गई जिसमें तहसील अध्यक्ष राम मूर्ति पाण्डेय द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त पत्रकारों के सर्वसहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया

 

सदस्यों की सक्रियता के दृष्टिगत जिम्मेदारीया प्रदान की गई बैठक के मुख्य अतिथि अजय ओझा द्वारा उपस्थित समस्त सदस्यों को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का आईडी कार्ड वितरण किया गया एवं बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमारे समस्त पत्रकार भाइयों को सच्ची निष्ठा एवं ईमानदारी से अपना कार्य करना चाहिए

किसी से डरने की जरूरत नहीं है यदि आपको अपना कार्य करने में कोई अधिकारी या कर्मचारी व्यविधान उत्पन्न करता है तो इसके लिए आपका संगठन आपके साथ है इसके बाद जिला अध्यक्ष ने तहसील अध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि हर पंद्रह से बीस दिन में एक बार पत्रकार एसोसिएशन की बैठक ज़रुर होनी चाहिए जिससे बैठक की मजबूतियां बरकरार बनी रहे बैठक की लास्ट कड़ी में तहसील अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी एवं सदस्यों का गठन कर नाम का उद्बोधन किया गया

 

जिसमें तहसील अध्यक्ष राम मूर्ति पाण्डेय, उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, सभा शंकर पाण्डेय को बनाया गया , महामंत्री का पद धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सन्तोष कुमार पांडेय को प्राप्त हुआ एवं कोषाध्यक्ष नवनीत बरनवाल, और संगठन मंत्री दिलीप कुमार दुबे को बनाया गया सचिव मिथिलेश तिवारी एवं मिडिया प्रभारी रमेश शुक्ला जी को बनाया गया, जिला कार्यकारिणी में राकेश तिवारी,

 

 

अभय नारायण तिवारी, गिरिजा शंकर तिवारी, अमरेश चन्द दुबे, व ज्ञानदास गुप्ता का नाम अंकित किया गया, इसके बाद संरक्षक का दायित्व संजीव कुमार, राकेश कुमार मिश्रा, एवं अंकित मिश्रा को दिया गया, सदस्य के रुप में हरि भूषण मधुकर, मुन्ना सिंह, एवं नरेन्द्र कुमार मिश्रा सहित समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे ।

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: