Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली सकलडीहा। सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सावन का प्रथम सोमवार होने के कारण दर्शनियों की जबरदस्त भीड़ देखने को प्राप्त हुई। जहां दर्शनार्थियों के साथ उक्त रास्ते से आवागमन करने वाले लोग जाम की समस्या से जूझते रहे। वही जगह-जगह पर दो पहिया वाहन आड़े तिरछे खड़े कर देने के कारण भी लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी के साथ रोड निर्माण तथा नाली निर्माण का कार्य भी प्रारंभ रहा। वही नाली निर्माण के कार्य में निकली हुई मिट्टी रोड पर एकत्रित करने के कारण रोड और भी सकरा हो गया। वहीं बारिश होने से पूरे रास्ते में बिछलन की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसमें साइकिल सवार व दो पहिया वाहन तथा पैदल यात्रा करने वाले लोग फिसल कर गिर जा रहे थे। वही विपरीत दिशा से भारी वाहन आ जाने के कारण अक्सर जाम लग जा रही थी। जहां जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर लोगों द्वारा प्रशासन से गुहार भी लगाई गई। वहीं कुछ देर पश्चात दो पुलिसकर्मियों द्वारा उपस्थित होकर जाम की समस्या से निजात दिलाने की कोशिश भी की गई। परंतु एक तरफ सावन का प्रथम सोमवार वही रास्ता सकरा होने से लोग पूरे दिन जाम की समस्या से जुड़ने रहे।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: