Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

संत कबीर नगर/उत्तर प्रदेश: जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब खेत में पानी चला रहे पिता-पुत्र की अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया.

इमिलडीहा निवासी गनेश चौहान (65 वर्ष) बेटे धर्मवीर (16 वर्ष) के साथ अपने खेत में मोटर लगाकर पानी चला रहे थे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसपी एसपी सोनम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि यह मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद के इमिलडिहा गांव की है. यहां खेत में पानी चला रहे पिता-पुत्र की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि दोनों रात के वक्त सिंचाई के लिए गए थे. सुबह दोनों का शव बरामद हुआ.

इस खबर को शेयर करें: