
विदेश मंत्री एस. जयशंकर 23 फरवरी को बीएचयू आएंगे। काशी तमिल संगमम के अकादमिक सत्र को संबोधित करने के साथ ही वह बीएचयू के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान बीएचयू और आईआईटी के उच्चाधिकारियों संग बैठक भी कर सकते हैं। विदेश मंत्री के आगमन की सूचना पर बीएचयू में तैयारियां तेज हो गई हैं।
काशी तमिल संगमम के समापन सत्र से एक दिन पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ कई देशों के राजदूतों के भी काशी आने की सूचना है। सुबह के वक्त बीएचयू के भारत कला भवन संग्रहालय, मालवीय भवन, केंद्रीय ग्रंथालय और आईआईटी बीएचयू का प्रतिनिधिमंडल भ्रमण कर सकता है।
संगमम के अकादमिक सत्र में भी विदेश मंत्री शामिल होंगे। इसके बाद बीएचयू और आईआईटी के उच्चाधिकारियों के साथ उनकी बैठक भी प्रस्तावित है।
बीएचयू में अध्ययनरत विदेशी छात्र-छात्राओं से भी उनकी मुलाकात कराई जा सकती है। बीएचयू में काशी तमिल संगमम के नोडल अधिकारी पूर्व कुलसचिव नीरज त्रिपाठी ने बताया कि विदेश मंत्री के आगमन को लेकर आयोजन संबंधी तैयारियां की जा रही हैं।