Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी मण्‍डल के वरिष्‍ठ मण्‍डल सुरक्षा आयुक्‍त के पद पर एस. रामकृष्‍णन ने गुरूवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। ये संघ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित वर्ष 2013 बैच के अधिकारी हैं।

इससे पहले वह दक्षिण रेलवे में तिरूचिरापल्‍ली मण्‍डल में पदस्‍थापित थे। वहीं से इसी पद पर नियुक्‍त डा. अभिषेक का कार्यकाल पूरा होने के बाद तिरूचिरापल्‍ली में उनका तबादला किया गया है।  


 एस. रामकृष्‍णन ने पदभार लेने के  बाद कहा कि रेलवे के पैसेन्‍जर की सुरक्षा व संरक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। सभी रेलवे स्‍टेशनों पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम कराये जायेंगे, वहीं स्‍टेशनों एवं ट्रेनों में श्‍वानों से विशेष जांच शुरू करायी जायेगी।

महिलाओं एवं बच्‍चों की सुरक्षा पर विशेष ध्‍यान दिया जायेगा। मेरी सहेली अभियान के तहत रेल में अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं को सुरक्षित यात्रा पर निगरानी रखी जायेगी।

रेल पैसेन्‍जर की मदद हेतु रेलवे द्वारा जारी रेल मदद हेल्‍पलाईन नं- 139  का व्‍यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। लोकसभा आम चुनाव के मददेनजर प्रतिबंधित सामानों  की जब्‍ती पर विशेष निर्देश दिये गये हैं।

इस खबर को शेयर करें: