बाँदा जिले के ग्राम *सिमौनी धाम के अवधूत महाराज जी श्री श्री 108 स्वामी जी अवधूत जी महाराज का दिल्ली आश्रम में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन बबेरू क्षेत्र में दौडी शोक की लहर
स्वर्गवासी हो गया। आगामी दिसंबर माह मे उनके सानिध्य मे प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार द्वारा व्यावस्थित तीन दिवसीय मेला व भंडारे का आयोजन किया जाता है। प्रदेश के कई व केंद्रीय नेताओं के घनिष्ठ रहे अवधूत महाराज के असमय दिवंगत होने से राजनीतिक गलियारों समेत क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ रही है। शोक संवेदना के साथ सूचना संसार परिवार उनकी आत्मा के शांति की प्रार्थना करता है।।
रिपोर्ट सुनील यादव