![Shaurya News India](backend/newsphotos/1735977835-whatsapp_image_2025-01-03_at_9.30.38_pm.jpg)
चंदौली बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब रामगढ़ के तत्वाधान में चल रहे सोलह दिवसीय क्षेत्रीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार को डिग्ही बनाम सदलपुरा के बीच खेला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के वाराणसी मंडल प्रभारी सत्येंद्र कुमार मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि सरफराज खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने फीता काटकर प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ किया। फुटबॉल प्रतियोगिता का जबरदस्त फाइनल मुकाबला डिग्हीं बनाम सदलपुरा के बीच खेला गया। खेल के दौरान 45 मिनट का हाफ दोनों टीमों ने संघर्ष पूर्वक खेला, लेकिन दोनों टीम बराबरी पर थी।अंत में पिलांटी सूट आउट हुआ।
जिसमें सदलपुरा ने डिग्गी को 4–2 से बढ़त बनाकर सदलपुरा प्रतियोगिता मैच अपने नाम कर लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्येंद्र कुमार मौर्य ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के समय में युवा खिलाड़ियों से दृढ़ इच्छा शक्ति एवं मेहनत के साथ विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन जरूरी है। युवा परंपरागत खेलों से दूर होते जा रहे है। विकल्प रहित संकल्प ही सफलता का एक मूल मंत्र है । युवा खिलाड़ी अपना लक्ष्य निर्धारित कर प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत एवं एकाग्रता के साथ प्रयास करते रहें ।
युवा जिस भी क्षेत्र में जाएं वहां लीडर बनने का प्रयास करें। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। वहीं बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक दीपक साहनी सैनिक ने आए हुए अतिथियों को अंगवस्त्र माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से
दीनानाथ शर्मा,प्रेमनारायण श्रीवास्तव,मुंशी साहनी,सारनाथ पाण्डेय,ओमप्रकाश यादव,आभा यादव,सुधींद्र पाण्डेय,रमेश सिंह फौजी,अशोक यादव,मुहम्मद रफीक,मुन्ना साहनी,नंदू गुप्ता,अमृत प्रकाश सिंह अन्नू,जय सिंह,आशुतोष सिंह तेंदुलकर,अमित सिंह,जितेंद्र यादव,अकरम अली,सुशांत सिंह,अनूप सिंह तथा समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अभय यादव पीके और कमेंट्री संदीप पाटिल व मोहम्मद रफीक ने संयुक्त रूप से किया।