चन्दौली ताराजीवनपुर।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय विधानसभा की पूर्व विधायक एवम जनपद की कद्दावर व्यापारी नेता श्रीमती साधना सिंह का राज्यसभा का सांसद चुने जलाने के पश्चात गृह क्षेत्र आने में अभूतपूर्व स्वागत किया गया स्वागत का आलम यह था
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709199010-1183326342.jpeg)
कि उनको लेने के लिए लाल बहादुर शास्त्री विमानपत्तन से लेकर उनके गृह नगर चंदौली तक लगभग सैकड़ो जगह उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709199029-607286852.jpeg)
नवनिर्वाचित सांसद ने जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष प०दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा तथा नगरदेवी प्राचीन मां काली का दर्शन किया,इसी कड़ी में भाजपा नेता शिव गोपाल सरकार के नेतृत्व में स्टेशन के पूर्वी गेट पर उनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709199075-823445839.jpeg)
तथा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया ईस्टर्न बाजार के सभासद शैलेंद्र कुमार गुप्ता,अजय कंदोई,विमल जायसवाल,आनंद कंदोई,कृष्णकांत गुप्ता,नरेंद्र तिवारी, रोहित पांडे, मनीष गुप्ता, राजकुमार गुप्ता,मनोज जायसवाल,आलोक मोदी,नखडू शर्मा,देवव्रत सरकार,संजय यादव,सरदार सनी सिंह, धर्मेंद्र सिंह,डब्लू गोंड इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट आलिम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709199105-773089597.jpeg)