वाराणसीः रोहनिया थाना क्षेत्र के खानवा गांव के रहने वाले ओम प्रकाश यादव के घर के बाहर खड़ी उनकी सफारी गाड़ी में बुधवार की भोर में 2:30 बजे के करीब पेट्रोल छिड़ककर हमलावरों आग लगा दी। गाड़ीसे निकलते धुएं को देख घर में सो रहे उनके परिजन बाहर निकले।पुलिस और फायर को सूचना दिया। इसके बाद खुद आग को बुझाने में लग गए।
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। ओमप्रकाश के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों को घटना को अंजाम देते समय तस्वीर कैद हो गई। इसके पहले भी 22 जनवरी को ओमप्रकाश यादव अपने घर के बाहर रात में बैठे थे।
इस दौरान मोटरसाइकिल से मुंह बांध कर पहुंचे। युवकों ने उनके ऊपर हमला कर दिया था। संजोग अच्छा था कि उनके घर में मौजूद परिजनों ने लाठी डंडा लेकर दौड़ी तो आरोपी भाग निकले। घटना की सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस सिर्फ छानबीन करने के नाम पर कार्रवाई नहीं किया। घटना के बाद से ओमप्रकाश और उनके परिवार काफी डर और सहम गए है।
रिपोर्ट- आनंद यादव
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707305527-479414097.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707305539-536307346.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707305549-1541916943.jpeg)