Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में   तीसरे चरण का  तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण माध्यमिक विद्यालयों के राजकीय एवं सहायता प्राप्त के कुल 100 शिक्षकों को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में सुरक्षा एवं संरक्षा , सड़क  सुरक्षा एवं यातायात ,यौन शोषण से संबंधित मॉड्यूल, विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया ।

प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य विकायल भारती  द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन  से शुरू किया गया ।  डायट प्राचार्य ने कहा कि  यह प्रशिक्षण स्कूल के बच्चों के साथ साथ  सभी शिक्षकों के व्यावहारिक जीवन के लिए बहुत ही  उपयोगी है।

 प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रोशन कुमार सिंह ने  प्रथम सत्र में सड़क सुरक्षा एवं यातायात विषय पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। इसी प्रकार दूसरा, तीसरा और चौथा  सत्र क्रमशः प्रवक्ता देवेन्द्र कुमार ,

डॉ स्वाती राय , एवं डॉ बैजनाथ पाण्डेय द्वारा विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता,यौन शोषण से संबंधित मॉड्यूल , सुरक्षा एवं संरक्षा  आदि विषयों पर गहन जानकारी दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता लाल जी यादव,   जयंत , इत्यादि मौजूद रहे

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: