Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः बलुआ थाना क्षेत्र के तिरगांवा -सैदपुर पुल के रास्ते पर ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर बोगा युक्त ट्रैक्टर का स्टैंड लगाकर बालू की सप्लाई गाजीपुर में की जाती है । बोगा युक्त ट्रैक्टर खड़ा होने से कई लोग चोटहिल हो चुके है । दलालों के माध्यम से खड़ा किया जाता है जबकि तीन सौ मीटर पर पुलिस पिकेट है । 
               

क्षेत्र के चंदौली से गाजीपुर जोड़ता हुआ तिरगावा-सैदपुर पुल पर हर रोज ओवरलोड बोगायुक्त लाल बालू ट्रैक्टर खड़ा करके गाजीपुर में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है । दलालों के माध्यम से खड़ा कर मंडी लगाया जाता है । जिससे राहगीरों को आने जाने में दिक्कत होती है। इस बोगा युक्त ट्रैक्टर के मंड़ी लगाने पर कई लोगो का एक्सीडेंट हो चुका है । इसके बाद भी पुलिस प्रशासन मौन पडा है । पता नही क्यों प्रशासन इन पर चुप्पी साधा है । जबकि पुल से 300 मीटर दूरी पर पुलिस पिकेट बनाया गया है ।  हर रोज उस पिकेट पर दो कास्टेबल की ड्यूटी लगाई जाती है । उसके बाद भी ये धंधा कैसे फल फूल रहा है पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहा है । पुलिस शायद किसी बड़े घटना का इंतजार कर रहा है । एक दशक पहले सफेद बालू से लदा ओभर लोड डमफर और बोगा युक्त ट्रैक्टर से आमने सामने टक्कर हो गया था।बोगा युक्त ट्रैक्टर के पर परखच्चे उड़ गए थे। जिसमे 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकर्षित कराते हुए बताया कि हमलोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । विपरीत दिशा से आने वाली तेज स्पीड में आने वाले वाहनों से बचने का मौका भी ये बोगा ट्रैक्टर नही देते है । जबकि इस पर केवल वाहनों के आने जाने के लिए बना है । ओवरलोड बालू पुल के दोनो किनारों पर गिरने से एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है । इस बालू के पुल पर फैले होने से कई लोगो को भीषण एक्सीडेंट हो चुका है । बालू ढोने वाले दलालों को इससे कुछ भी लेना देना नही है । चाहे भले कोई दुर्घटना में मौत हो जाय ।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: