Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली सकलडीहा। बुधवार को एक गजब का ही संयोग मिला, जहां एक ही दिन माघ पूर्णिमा, संत रविदास जयंती, ललिता जयंती और कुंभ संक्रांति का मेल रहा। जहां गंगा घाट पर लाखों की संख्या में लोगों द्वारा स्नान करने के साथ पूजन अर्चन का कार्य किया गया

]। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं द्वारा संत रविदास की जयंती बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसकी तैयारी में युवा और आयोजक पिछले कई दिनों से व्यस्त थे। वही प्रशासन द्वारा भी त्योहार को कुशल संपन्न कराने को लेकर पीस कमेटी की बैठक के साथ लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गए थे। इसी क्रम में सकलडीहा कस्बे में रैदासी परिवार द्वारा संत रविदास जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रकार की झांकी निकल गई।

वही बैंड बाजा तथा ढोल नगाड़ों के साथ ग्राम सभा में संत रविदास की प्रतिमा के साथ विभिन्न स्वरूपों द्वारा लाग निकाल कर कस्बे का भ्रमण किया गया। इस लगा की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाए रखने के क्रम में स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मियों को भी नियुक्त किया गया

था। जहां यह पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में लग रहे । वही सकलडीहा तहसील के विभिन्न ग्राम सभा में पंडाल में संत रविदास की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जहां सामाजी लोगों द्वारा भजन पूजन के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: