![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719825874-whatsapp_image_2024-06-30_at_8.35.37_pm.jpg)
सकलडीहा।कोतवाली पुलिस ने तीन पशु तस्करों पर एक साथ गैंगस्टर की कार्रवाई की है।यह तीनों पशुओं की काफी समय से तस्करी कर रहे है।सकलडीहा कोतवाली में इनके खिलाफ पशु तस्करी के कई मामले दर्ज है।कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों व अपराधियो के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर कोतवाली पुलिस लगातार अपराधियो की धरपकड़ के साथ कार्रवाई में जुटी है।इसी क्रम कोतवाल संजय कुमार सिंह ने तीन शातिर पशु तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि धीना थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी बेचू विश्वकर्मा का पुत्र गैंग लीडर अमर विश्वकर्मा,सैयदराजा थाना क्षेत्र के फेसुडा गांव का कन्हैया साहू का पुत्र अर्जुन गुप्ता और जयनारायण विश्वकर्मा का पुत्र शेरू विश्वकर्मा ये तीनो शातिर पशु तस्कर है
।इनके खिलाफ सकलडीहा कोतवाली में पशु तस्करी के कई मामले दर्ज है।लिहाजा इनपर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई।कोतवाल ने बताया कि यह तीनों गिरोह बंद और समाज विरोधी कार्य मे शामिल थे।
इसके साथ ही पशु तस्करी का बड़ा गिरोह संचालित करते थे।तीनो अभियुक्तों पर गैगस्टर की कार्रवाई से हड़कंप मचा है।कार्रवाई टीम में कोतवाल संजय कुमार सिंह,प्रेमबहादुर सिंह, गौरव पटेल रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी