Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा। पुलिस ने चार गोवंश से भरे एक पिकअप को पकड़ा है।जबकि तस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।तस्कर गोवंश को वध के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।तभी सकलडीहा चंदौली मार्ग पर भोजपुर रेलवे क्रासिंग पर पुलिस ने वाहन पकड़ लिया।

 


थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अपराध की रोकथाम एंव गौतस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में सूचना मिली की एक बोलेरो वाहन में गौतस्कर गोवंशो को लादकर चहनिया की तरफ से आ रहे है।

 

जो सकलडीहा होते हुए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पण्डुआ वध हेतु ले जा रहे है इस सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति-वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी, पुलिस की चेकिंग होता देख गौतस्कर बोलेरो वाहन को तेजी से लेकर भागने लगे एंव भोजापुर रेलवे क्रासिंग बन्द होने पर बोलेरो वाहन खड़ी कर भाग गये,

 

 बोलेरो वाहन UP 67 AH 0385 को चेक किया गया। तो उसमें 04 राशि गोवंश बरामद हुए। जिन्हें क्रुरतापूर्वक रस्सी से बांधा गया था।इसपर पुलिस ने पशुओं को बरामद कर वाहन को कब्जे में लिया।थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन स्वामी और चालक पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।टीम में दिनेश राम,संदीप आनन्द,शब्बीर अहमद रहे

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: