![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719570323-whatsapp_image_2024-06-27_at_8.00.51_pm.jpg)
सकलडीहा। विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अधिशासी अभियंता राजन कुमार को प्रबंध निदेशक शम्भू कुमार ने निलबिंत कर दिया है।
यह कार्रवाई उनपर समीक्षा के दौरान सकलडीहा की संतोष जनक प्रगति न होने के कारण किया गया है।निलंबन के दौरान वह प्रबंध निदेशक कार्यालय डिस्कॉम वाराणसी से सम्बद्ध रहेंगे।
बता दे कि प्रबंध निदेशक शम्भू कुमार निलंबन पत्र जारी करते हुए लिखा है।अधिशासी अभियंता राजन कुमार को कई समीक्षा बैठकों के दौरान प्रगति को लेकर निर्देशित किया गया था।उसके बाद भी अपने कर्तव्यों व दायित्वों के प्रति घोर लापरवाह बने रहे है।
बार-बार चेतावनी के बाद भी इनके कार्यो में कोई सुधार नही हुआ लिहाजा इनको निलंबित कर वाराणसी कार्यालय से अटैच किया जाता है।एक्सईएन के निलंबित होने की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग में हड़कंप मचा है।
अधिकारी एक दूसरे से निलंबन की कार्रवाई की जानकारी लेते रहे।इस संबंध में अधीक्षण अभियंता संदीप कुशवाहा कहना है कि राजन कुमार को निलंबित किया गया है।
रिपोर्ट अलीम हाशमी