![Shaurya News India](backend/newsphotos/1737529331-whatsapp_image_2025-01-21_at_9.21.39_pm.jpg)
सकलडीहा, प्रदेश सरकार एक ओर महाकुम्भ का आयोजन कर धार्मिक सनातन को देश भर में बढ़ावा देने में जुटी है। वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत टिमिलपुर का प्राचीन शिव सरोवर गंदगी के अंबार से पटा हुआ है। सुबह शाम मंदिर पर आने वाली महिलायें और भक्त सरोवर की गंदगी देख हैरान है। शिकायत के बाद भी पंचायत विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए है। व्यापारी और महिलाओं ने सरोवर और कस्बा में नियमित साफ सफाई कराने की मांग किया है।
सकलडीहा,टिमिलपुर और नागेपुर में प्रमुख देवी देवताओं की मंदिर है। इसके अलावा टिमिलिपुर में प्राचीन शिव सरोवर है। जिसका सुंदरीकरण लाखों रूपये खर्च करके मुख्यमंत्री पयर्टन संवर्धन योजना के तहत घाटों का निर्माण, पाथवे, हाईमास्ट,मंदिरों में टाइल्सिंग सहित अन्य कार्य कराये गये है। मंदिरों पर सुबह शाम कस्बा की महिलायें दर्शन पूजन के लिये जाती है। कस्बा में बीते दो तीन दिनों से साफ सफाई नहीं होने के कारण जगह जगह कूड़ा करकट का अंबार दुर्गंध दे रहा है। वही दूसरी ओर से प्राचीन शिव सरोवर चारों ओर से कूड़ा करकट के अंबार से पटा हुआ है। मंदिर के समीप घाटों पर कूड़ा करकट जमा होने से भक्तों में आक्रोश है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, संत कुमार सेठ,राकेश मोदनवाल,रामअशीष राय,पुष्कर रस्तोगी आदि व्यापारियों ने पंचायत विभाग के अधिकारियों से नियमित साफ सफाई की मांग उठाया है। इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि बार बार सरोवर की साफ सफाई होती है। कुछ लोगों के कारण गंदगी होती है। ऐसे लोगों केा चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट आलिम हाशमी