Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसी 19 अप्रैल 2025 सैलून एसोसिएशन वाराणसी जिले की एक आवश्यक बैठक जननायक कर्पूरी ठाकुर पार्क, कचहरी, वाराणसी में हुई, जिसमें पूरे जिले के लिए सर्वसम्मति से पारित रेट बोर्ड को जारी किया गया 
            जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत बैठक को संबोधित करते हुए सैलून एसोसिएशन के पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद शर्मा नंदवंशी ने कहा कि सैलून दुकानदार की मांग और बढ़ती महंगाई को देखते हुए यह रेट बोर्ड जारी करना बहुत ही आवश्यक हो गया था, जिसमें सभी कार्य का एक उचित रेट रखा गया है ।
      सैलून एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के वाराणसी मंडल के अध्यक्ष श्री राम आशीष ठाकुर जी ने कहा कि आज की मांग है कि सभी लोग संगठित हो और एक दूसरे से भेद भाव ना रखे और आपस में नीचा दिखाने का काम बंद कर दें ।  जब तक एकता नहीं होगी तब तक समाज का विकास नहीं होगा ।
            वाराणसी के जिला अध्यक्ष श्री भैया लाल शर्मा ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि बनारस में चारों तरफ इस रेड बोर्ड का स्वागत हो रहा है और इस रेड बोर्ड से दुकानदारों में एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है ।
        संगठन के वाराणसी जिला के मुख्य संरक्षक श्री वीरेंद्र शर्मा जी ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोगों से इस नए रेट को लेने की अपील की और कभी भी कोई दिक्कत आए तो संगठन हमेशा सैलून वाले भाइयों के साथ हर कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा ।
       एसोसिएशन वाराणसी के जिला महामंत्री श्री सैय्यद सलाउद्दीन सलमानी ने कहा कि आज सलमानी - सविता समाज हमेशा की तरह साथ हैं और हमारे समाज पर कहीं कोई अत्याचार या उत्पीड़न होता है तो हम सब मिलकर इसका पूरजोर विरोध करेंगे और किसी तरह की लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेंगे ।
        सैलून एसोसिएशन वाराणसी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री दीनानाथ शर्मा ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और लोगों को बधाई दी ।
           सालों संगठन की महानगर अध्यक्ष श्री अमर शर्मा कप्तान ने कहा कि सैलून वाले भाइयों का भी फर्ज बनता है कि संगठन के साथ रहे । जो संगठित रहेगा वही मजबूत रहेगा  अन्यथा कदम कदम पर आपका उत्पीड़न होता रहेगा ।
     बैठक में सर्वश्री अजय कुमार शर्मा, राजेश शर्मा, श्याम शर्मा, मुख्तार अली सलमानी, अमर शर्मा कप्तान, प्रमोद शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, सूबेदार शर्मा, तसलीम सलमानी, संजय शर्मा राजेश शर्मा, सुरेश शर्मा, विजय प्रताप सविता, रिंकू शर्मा सहित अनेकों लोग शामिल थे 
             बैठक की अध्यक्षता श्री  रामाशीष ठाकुर ने की तथा संचालन श्री अमर शर्मा कप्तान ने किया ।

इस खबर को शेयर करें: