Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी लोहता थाने में समाधान दिवस मनाया गया। जिसमें लोहता, भरथरा, हरपालपुर के लेखपाल, कानिगो, नायब और तहसीलदार मौके पर मौजूद थे।

महमूदपुर गांव के ग्राम प्रधान हरपालपुर के ग्राम प्रधान केशरीपुर के प्रधान जिनमें20 लोगो की प्रार्थना पत्र पड़ा और उनमें से कुछ लोगो का मौके पर समस्या का समाधान कराया गया और कुछ गांव के मानिंद लोग के के न्हैया सेठ रामदुलार सिंह राम भजन सिंह मनोज कुमार मौर्य हरी शंकर सिंह रितेश यादव संजय कुमार सिंह मनीष कुमार तिवारी प्रदीप कुमार साहनी महेंद्र कुमार गुप्ता ललिता देवी मौजूद थे

रिपोर्ट अशोक गुप्ता 

इस खबर को शेयर करें: