
चंदौली सकलडीहा ।समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार को पौधारोपण सप्ताह के तहत दर्जनों पौधे रोपने का काम किया। इस दौरान वृक्ष के उपयोगिता के बारे में भी लोगों को विस्तृत जानकारी देने का काम किया।
पिछले एक जुलाई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन जगह-जगह सपा कार्यकर्ताओ ने धूमधाम से मनाया। इसके उपरांत इसे एक सप्ताह तक जगह-जगह पौधारोपण कर इनका जन्मदिन मनाने का सपा कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया। इसके तहत रविवार को क्षेत्र के कैथा उर्फ टडिया गांव में पौधरोपण कर इसकी उपयोगिता बताने का भी काम किया।
इस मौके पर छात्र सभा के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार पप्पू, प्यारेलाल, सूबेदार, श्यामलाल ,सागर ,लालबरत जोगिंदर,मनीष, सत्यम ,प्रिंस, विवेक कुमार यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वही सहजौर गांव स्थित पन्नो देवी शिक्षण संस्थान में समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उपेंद्र यादव के नेतृत्व में पौधारोपण करने का काम किया गया। इस दौरान विधानसभा महासचिव सुदामा यादव, विजय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी