![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725457305-whatsapp_image_2024-09-03_at_9.01.47_pm.jpg)
सकलडीहा। पीजी कालेज के समीप पीडीए पखवारे के तहत मंगलवार को समाजवादी पार्टी के लोगो द्वारा सदस्यता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।जिसमें पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए नया सदस्य बनाए जा रहे थे।
इस दौरान करीब 150 सदस्य बनाए गए।समाजवादी पार्टी के नेताओ ने कहा कि भाजपा सरकार से आमजनमानस पूरी तरह ऊब चुका है।और वह समाजवादी पार्टी की ओर विश्वास की नजर से देख रहा है।
समाजवादी छात्र सभा के लोगो ने बताया कि पीडीए पखवारे के तहत लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गांव,कस्बा,बाजार,स्कूल हर जगह पहुच लोगो को पार्टी की नीतियों से रूबरू कराया जा रहा है।
वही लोग भी पार्टी को भरपूर समर्थन दे रहे है।आने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा का पूरी तरह सफाया होगा।इसका आगाज लोकसभा चुनाव से हो चुका है।
छात्र नेताओं ने कहा कि सदस्यता अभियान में छात्र-छात्राओं सहित सभी लोगो द्वारा सदस्यता ली जा रही है।इस मौके पर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव,अ
जय यादव,महेंद्र यादव,मु.आरिफ, ऋषिपाल यादव, ओमप्रकाश सिंह,सोनू,कुलदीप यादव,विकास यादव भरत रहे।