Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली सकलडीहा। सकलडीहा कोतवाली परिसर में कोतवाल हरिनारायण पटेल की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां होली का त्यौहार नजदीक होने तथा रमजान माह प्रारंभ होने के कारण सुबह से ही समाधान दिवस की तैयारी पूर्ण कर ली गई थी। जहां परिसर में अधिकारियों के बैठने तथा फरियादियों को बैठने के लिए कुर्सियों की उत्तम व्यवस्था की गई थी। वही सुबह से लेकर समाधान दिवस अवधि तक कई फरियादियों द्वारा अपनी फरियाद अधिकारियों को समक्ष रखी गई। वही तहसील परिसर से राजस्व मामले के निस्तारण को लेकर तहसीलदार द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई थी। जिनके सम्मुख राजस्व कार्यों का कार्यभार की देखरेख करने वाले लेखपाल भी उपस्थितथे। वही एक मामले को लेकर फरियादी द्वारा बताया गया कि दबंगों द्वारा उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया गया है। जिसके संबंध में कई बार प्रार्थना पत्र भी दी गई है, परंतु कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण उक्त दबंग के हौसले बुलंद है। इस संपूर्ण समाधान दिवस में सकलडीहा कोतवाल हरि नारायण पटेल, तहसीलदार, शिवकुमार यादव, बंटी सिंह, नई बाजार चौकी इंचार्ज विजय राज सिंह के साथ राजस्व कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे। 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: