चंदौली संविधान की सर्वोच्चता बनाए रखना सभी समाजवादी साथियों का उत्तरदायित्व है। संविधान की रक्षा के लिए समाजवादी साथी सदैव समर्पित रहे हैं।
जिस तरह के वर्तमान में संविधान को कमजोर करने की कोशिश सरकार के द्वारा की जा रही है वह संविधान में विश्वास रखने वाले हर एक व्यक्ति के लिए चिंता का विषय हैं।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1723445723-681866003.jpeg)
संविधान-मानस्तम्भ स्थापना संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह को आमंत्रित किया गया, जहां उन्होंने संविधान की महत्वता पर प्रकाश डाला।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1723445740-1763534257.jpeg)
इस अवसर पर गाजीपुर के पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा , सकलडीहा से विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव , चंद्रशेखर यादव , नफीस अहमद, बाबूलाल यादव , वीरेंद्र यादव, अश्विनी सोनकर, चंद्रभानु यादव, अंजनी सिंह एवं सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने किया।