Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

होटल चेन OYO के नए विज्ञापन "भगवान हर जगह है, और OYO भी" को लेकर भारी विवाद छिड़ गया है। सनातन धर्म के अनुयायियों ने इस विज्ञापन को अपमानजनक और आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है।

 सोशल मीडिया पर #BoycottOYO ट्रेंड कर रहा है, और कई धार्मिक संगठनों ने कंपनी से बिना शर्त माफी की मांग की है।

* विरोध प्रदर्शन की तैयारी, कई संगठन सड़क पर उतर सकते हैं।


* कानूनी कार्रवाई की मांग, कुछ संगठनों ने FIR दर्ज कराने की चेतावनी दी।


 • OYO की सफाई अब तक नहीं आई, बढ़ता गुस्सा कंपनी के लिए चुनौती।

क्या OYO इस विवाद पर अपनी सफाई देगा या ब्रांड को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा?

 

 

इस खबर को शेयर करें: