दिल्लीः केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने सोमवार को संदहा चौराहे का नामकरण अटल चौक करने के साथ सुंदरीकरण कार्यों का शुभारम्भ किया। प्रधानमंत्री के हाथों विभिन्न हाईवे व सड़क परियोजनाओं के शुभारम्भ कार्यक्रम का रिंगरोड के पास सजीव प्रसारण हुआ।
इस मौके पर डॉ. पांडेय ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में जितनी सड़कों का निर्माण नहीं हुआ, उससे अधिक मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की देखरेख में 12 लाख 292 किलोमीटर सड़कें बनी हैं।
केंद्रीय मंत्री ने अटल चौक की आधारशिला रखने के साथ एन-एच-29 पर उमरहां बाजार और रिंग रोड फेज-1 पर हरिहरपुर व ऐढ़े में फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास किया। वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चंदौली लोकसभा क्षेत्र के विकास में डॉ. महेंद्र नाथ के प्रयास की सराहना की।
उन्होंने वाराणसी चंदौली की सड़कों पर सर्विस रोड, ओवरब्रिज सहित अनेक मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
डॉ. पांडेय ने कहा कि वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौबेपुर के पास गौरा-उपरवार मार्ग राजमार्ग के निर्माण के समय से ही दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र बनता जा रहा था। वहां 400 मीटर सर्विस रोड और फुटओवरब्रिज का भी काम शुरू होने जा रहा है।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह, पंकज त्रिपाठी, सीता रानी मिश्रा, दुर्गा सिंह, हीरालाल जायसवाल, राम प्रकाश दुबे, अखण्ड सिंह, श्रीनिकेतन मिश्र आदि मौजूद रहे।