सकलडीहा चंदौली। रविवार को सकलडीहा सम्मय माता मंदिर प्रांगण में संघ के लोगों द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहां इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के क्रम में चर्चा की गई। इसी के साथ उपस्थित लोगों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर लोगों से विचार विमर्श किया गया।
चर्चा के दौरान लोगों से मतदाता जागरूकता के क्रम में भी विचार विमर्श किया गया तथा जो युवक 18 साल की उम्र पार कर गए हो उन्हें अपने मत का उपयोग करने के बारे में जागृत किया गया।
वही कार्यक्रम के अंत में प्रार्थना के साथ लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई। जिसके उपरांत उपस्थित लोगों के बीच मीठी पकवान के साथ ठंडाई का वितरण किया गया।
इसके पश्चात सभी लोगों को बधाई देते हुए अपने गंतव्य को रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दशरथ चौहान, पवन
मोदनवाल, मुरलीधर, शैलेंद्र पांडेय, अनिल कुमार सेठ, प्रवीण श्रीवास्तव, सुरेंद्रकांत मिश्रा, नीरज प्रजापति, संतोष कुमार सेठ, विभाग
सामाजिक समभाव प्रमुख अनिल यादव, नंदलाल, जितेंद्र,दीनदयाल,अरविंद के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी