भाजपा गठबंधन को लेकर दिए गए बयानों से उठे विवादों के बीच निषाद पार्टी के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके साथ उनके पुत्र अमित निषाद भी थे। सूत्रों का कहना है कि संजय निषाद ने अपने बयानों को लेकर मुख्यमंत्री को सफाई दी है। हालांकि निषाद ने इसको शिष्टाचार मुलाकात बताया है।
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में निषाद पार्टी के अधिवेशन में ही संजय निषाद ने भाजपा गठबंधन पर निशाना साधा था। इसके बाद गोरखपुर में भी भाजपा को गठबंधन तोड़ने की चेतावनी तक दी थी। इसके बाद से वे लगातार गठबंधन विरोधी बयान देकर चर्चा में थे। वहीं, सूत्रों का कहना है कि संजय निषाद ने बयानों पर सफाई देने के साथ ही विभागीय और पार्टी से संबंधित कुछ मामलों को भी सीएम के सामने रखा है। मुख्यमंत्री ने उनके सभी मामलों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।