लखनऊ/बांदा। जनतादल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शालिनी सिंह पटेल की अध्यक्षता में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर लगभग तीन दर्जन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और संत रविदास के विचारों पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े एक दर्जन नेताओं ने अपने पदों से त्यागपत्र देकर जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की। नए सदस्यों को पार्टी की नीति और विचारधारा से अवगत कराते हुए प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने उन्हें संगठन के प्रति निष्ठा और सेवा की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।
जेडीयू में शामिल होने वाले प्रमुख नेता:
1. सद्दाम हुसैन जेडीयू जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बांदा
2. राजेश कुमार पटेल (जिला जेडीयू जिला कार्यकारिणी सदस्य बांदा)
3. रोहित सिंह पटेल जेडीयू जिला महासचिव युवा प्रकोष्ठ बांदा
4. अखिलेश कुमार यादव (जिला महासचिव जेडीयू बांदा )
5. गरिमा सिंह पटेल (जिला अध्यक्ष जेडीयू , समाज सुधार वाहिनी प्रकोष्ठ बांदा)
6. शिवमोहन श्रीवास (वरिष्ठ जिला जिला जिलापाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ बांदा )
7. शिवम रैकवार उपाध्यक्ष नगर बिसंडा नगर विकास प्रकोष्ठ बांदा
8. रागिनी तिवारी (जिला अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ) जेडीयू बांदा
9. शिवाकांत उर्फ खुशबू किन्नर जिला अध्यक्ष जेडीयू बांदा (किन्नर प्रकोष्ठ)
संत रविदास के विचारों को आत्मसात करने की अपील
इस अवसर पर शालिनी सिंह पटेल ने कहा कि संत रविदास ने समाज में समानता, भाईचारे और जातिवाद-मुक्त व्यवस्था की परिकल्पना की थी। हमें उनके विचारों को आत्मसात कर समाज में समरसता स्थापित करने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संत रविदास की शिक्षाओं पर विचार-विमर्श किया और समाज में उनकी प्रासंगिकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में शामिल अन्य गणमान्य व्यक्ति
इस आयोजन में पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने संत रविदास के आदर्शों को अपनाने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)