चंदौली सैनिक श्याममोहन सिंह की याद में सर्वानन्दपुर स्थित कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक राजनारायण सिंह यादव ने पौधरोपण किया । वही सभा कर पर्यावरण की रक्षा की शपथ दिलायी ।
बिसापुर के रहने वाले श्याम मोहन सिंह का जन्म 1981 में हुआ था । सन 2001 में आरटी कोर नासिक में ट्रेनिग लिया था । अंतिम पोस्ट ग्लेशियर सियाची में ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हुई । 20 जुलाई 2016 में लखनऊ मिलिट्री हॉस्पिटल में निधन हुआ ।
शनिवार को उनकी याद में तैल चित्र पर प्रबन्धक राजनारायण सिंह यादव ने माल्यार्पण कर शृद्धाजंलि कर सर्वानन्दपुर स्थित एस एस कान्वेंट स्कूल व गांव में पौधरोपण किया गया । जो दर्जनों छायादार बृक्ष लगाये गये । इस दौरान गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
जिसमें प्रबंधक राजनारायण सिंह यादव ने कहा कि श्याम मोहन एक कुशल सैनिक थे । जो गांव में जब भी आते थे युवाओं को देश के प्रति समर्पित बातें बताते थे । सैनिक बनकर देश की सेवा करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का एहसास कराते थे ।
सेना में ट्रेनिग के दौरान सीखी हुई युवाओं को ट्रेंड भी करते थे । कई युवा इनकी बातों से प्रेरित होकर सेना में भर्ती हुए है । इनके समर्पण में यही नही अन्य गांवो में भी पौधरोपण किया जायेगा । क्योंकि पर्यावरण सुरक्षित रखने के साथ ही इनके जीवन को याद किया जाय । पर्यावरण संतुलित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है ।
इस दौरान निदेशक राधेमोहन सिंह,प्रिंसिपल मुबारक अली,पवन पाण्डेय,किरन यादव,संगीता यादव,माया देवी,संजीव कुमार,हरिवंश त्यागी,सुभाष शर्मा,जया यादव,सुष्मिता यादव ,संध्या मौर्या आदि लोग उपस्थित थे ।