
वाराणसी अग्रहरि महिला समाज संस्था (पंजीकृत)के द्वारा आज हरतालिका तीज के पूर्व अपने पंजीकृत कार्यालय हनुमान फाटक वाराणसी में वाराणसी के अग्रहरि समाज के विपन्न परिवार की महिलाओं को साड़ी वितरण कार्यक्रम किया गया।
यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष हरतालिका तीज के पर्याप्त समय पूर्व सम्पन्न किया जाता है।आज कुल 26 ऐसी महिलायें उपस्थित होकर साड़ी प्राप्त कीं।साड़ी के साथ बिंदी,सिंदूर, मेंहदी भी प्रदत्त किया गया।
उन्हें मिष्ठान व समोसा खिलाकर विदा किया गया।संस्था की ओर से संरक्षिकायें श्रीमती सुनीता व श्रीमती मीरा अग्रहरि तथा अध्यक्ष श्रीमती हेमा अग्रहरि, दोनों उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका व श्रीमती बबीता अग्रहरि उपस्थित हुयीं अग्रहरि,
महामंत्री, श्रीमती मोनी अग्रहरि कोषाध्यक्ष, श्रीमती बीनू अग्रहरि संगठन मंत्री, श्रीमती वंदना अग्रहरि सांस्कृतिक मंत्री एवं मोनी अग्रहरि सूक्ष्म जलपान व धन्यवाद प्रस्ताव के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।*