चंदौलीः कस्बा स्थित डाक बंगला के पास वृहस्पतिवार को सत्या अस्पताल खोला गया।अस्पताल का उद्घाटन सपा के प्रदेश सचिव महमूद आलम ने फीता काटकर कर किया महमूद आलम ने कहा कि अस्पताल देश की नींव को मजबूत करते हैं और समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में काम करते हैं।मानव जीवन के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर जोर देने वाले बैस के अनुसार, बदलती जीवनशैली और प्रदूषण के परिणामस्वरूप लोगों को अस्पताल में देखभाल की आवश्यकता होती है।चिकित्सा संस्थान जो हमें बीमारियों से बचाने के लिए निवारक उपाय करने में मदद कर सकते हैं, आज के परिदृश्य में सबसे महत्वपूर्ण हैं। इस मौके पर प्रबंधक वकील शेख,डॉ संतोष कुमार,रिजवान अली डॉ जकरिया अंसारी,मिथिलेश पाल, प्रभावती,रिंकी देवी,काजल कुमारी, हारून सोनू यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो. तसलीम
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706855514-1027428912.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706855523-2082861863.jpeg)