Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः श्रीराम मंदिर के लिए देश का सबसे बड़ा ताला बनाने वाले अलीगढ़ के कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वह श्रीराम मंदिर के लिए 400 किलो का 10 फिट लंबा और 4 फिट चौड़ा ताला बना रहे थे। मंदिर के उद्घाटन से पहले इसे मंदिर प्रबंधन को सौंपने वाले थे।
सत्य प्रकाश कई महीने से अपनी पत्नी और परिवार के साथ ताले को अंतिम स्वरूप देने में जुटे थे। इसी महीने इसे अयोध्या के लिए रवाना करना था। लेकिन इससे पहले ही सत्यप्रकाश का निधन हो गया। नौरंगाबाद स्थित उनके घर पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

दिल्ली में पीएम मोदी ने की थी मुलाकात

श्रीराम मंदिर के लिए देश का सबसे बड़ा ताला बनाने वाले अलीगढ़ के कारीगर सत्य प्रकाश का नाम पूरे देश में चर्चाओं में था। इसी साल 17 सितंबर को सत्यप्रकाश शर्मा को सरकार की ओर से निमंत्रण देकर दिल्ली में हुए कार्यक्रम में बुलाया गया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्यप्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुक्मणि से मिले थे और उनके ताले की तारीफ की थी। पीएम मोदी से मिलने के बाद वह ताले को अंतिम स्वरूप देने में जुटे हुए थे। 

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: