![Shaurya News India](backend/newsphotos/1721896466-whatsapp_image_2024-07-24_at_9.36.18_pm.jpg)
चंदौली चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज में जिला चाइल्ड लाइन द्वारा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,महिलाओं के अधिकार आदि के बारे में चाइल्ड लाइन की सुपरवाइजर संध्या यादव ने छात्र छात्राओ को जागरूक किया ।
इस दौरान कहा कि आज के परिवेश में बहुत ही आवश्यक है कि बेटियां अपने अधिकारो के प्रति जागरूक हो । जागरूकता के अभाव में कही न कही महिलाओं को सामाजिक विषमताओं का सामना करना पड़ता है ।
इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रोवेशन विभाग द्वारा जिले के हर विकास खण्ड में महिलाओं को जागरूक किया जाता है । बाल विवाह कानूनी अपराध,बाल श्रम,चाइल्ड हेल्प लाइन ननबर 1098 कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि हर इंसान को अपने अधिकारों व कानून के बारे में जाननी चाहिए ।
इसके लिए सबसे पहले शिक्षा जरूरी है । अपने बच्चों को किसी भी हालत में सबसे पहले शिक्षित कीजिए ।
इस दौरान सुनील सिंह,आनन्द प्रकाश मिश्रा,रितेश सिंह,बाबूलाल यादव आदि उपस्थित थे ।