Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बहराइचः जहां एक ओर प्रदेश के मुखिया योगी जी गौ सेवा के लिए जगह-जगह गौशाला बनवा रहे है वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के सिंबल से जीती जरवल नगर पंचायत की चेयरमैन तस्लीम बानो ने निकाय के एक ठेका कर्मचारी को बाहर का रास्ता ही दिखा दिया।उस कर्मचारी का कसूर चेयरमैन की नजरो मे एक और भी था कि वह एक सभासद का भाई जो ठहरा ये बात काफी दिनों से उन्हे नागवार गुजर रही थी जिसकी खुन्नस निकलते हुए अपने पत्र संख्या 06/न0प0ज0 2023-2024 के हवाले से ई ओ खुशबू यादव को पत्र भेज कर ठेका निकायकर्मी ओमान खान को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

 

सूत्रो के मुताबिक हाल ही मे नगर पंचायत जरवल के ठेका कर्मचारी ओमान खान ने समाजसेवी फिरोज जौहरी द्वारा गौमाता को केला खिलाते हुए की एक फोटो फेसबुक पर वायरल कर दी जो चेयरमैन साहिबा को बहुत ही नागवार गुजरी और उसे आपत्तिजनक कह कर उसी खुन्नस मे उन्होंने ई ओ को भेजे गए पत्र मे लिखा की ओमान खान का सगा भाई रेहान खान इसी निकाय का सभासद भी है यहां की गोपनीयता भंग हो सकती है तत्काल उसे हटा दे।

अब सवाल ये उठता है क्या गौमाता की सेवा की वायरल फोटो करने की यही सजा है क्या सभासद का भाई भी होना गुनाह है वैसे जो भी हो चेयरमैन साहिबा के इस तुगलकी फरमान की चर्चा भी सरेआम हो रही है।जिससे ठेका कर्मचारी बेहद नाराज है।

रिपोर्ट- अशोक सोनी

इस खबर को शेयर करें: