Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शहाबगंज के भूसीकृत पुरवा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कंचन रानी पर आरोप लगा है कि वे एमडीएम का खाद्यान्न गाड़ी में भरकर अपने घर ले जाने की कोशिश कर रही थीं। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और इस घटना की सूचना बीईओ अजय कुमार को दी गई।

 

धर्मेन्द्र मौर्य, गांव के प्रतिनिधि द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, गाड़ी की जांच के दौरान बोरी में गेंहू बरामद किया गया, जिसे रानी गाड़ी में भरकर ले जा रही थीं। हालांकि, रानी ने इसे कोटेदार से खरीदा गया गेंहू बताया।

 

बीईओ ने इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने गांव में बड़ी हलचल मचा दी है और सार्वजनिक मान्यता में नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है।

इस खबर को शेयर करें: