![Shaurya News India](backend/newsphotos/1733898540-whatsapp_image_2024-12-11_at_11.05.15_am.jpg)
महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ और गिरजाघर चौराहे पर रोप-वे स्टेशन के लिए शुरू होने वाले काम के मद्देनजर मैदागिन, गोदौलिया और रामापुरा में बड़ी स्कूल बसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह एक जनवरी से प्रभावी होगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने 15 बड़े स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर कैब का प्रबंध करने के लिए कहा है।
एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय ने बताया कि कई बड़े स्कूलों की बसें इस रूट से गुजरती हैं। इस कारण जाम की स्थिति बन जाती है। सड़क पर पैदल चलने वाले आम जनमानस, दर्शनार्थियों, पर्यटकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मंदिर के गेट नंबर चार पर वीआईपी, वीवीआईपी के आगमन के कारण यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ गया है।
स्कूल बसों के प्रवेश के दौरान यातायात संचालन में असुविधा होती है। किसी दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। मंदिर मार्ग और रामापुरा में पहले से सिटी बसें नहीं चलतीं। अब स्कूल बसों को भी प्रतिबंधित किया जा रहा है।
इसके लिए स्कूल संचालकों को नोटिस दी गई है। 15 दिन का समय दिया गया है। इस अवधि में वे स्कूल कैब की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अगर छोटे वैन, कैब की व्यवस्था नहीं करते हैं तो एक जनवरी से स्कूल बसें प्रवेश नहीं करने दी जाएंगी।