
चंदौली पीडीडीयू नगर में स्कूल चलो अभियान-2025 के तहत चकिया विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय चकिया में विधायक चकिया कैलाश आचार्य एवं जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण करने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस दौरान 1 से 5 तक के एक दर्जन बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया।कार्यक्रम की शुरूआत में छात्राओं ने सरस्वती वन्दना का गायन प्रस्तुत की एवं अतिथियों का गीत संगीत के माध्यम से स्वागत किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में योगी सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता व सबके लिए शिक्षा सुलभ हो की नीति ने परिषदीय विद्यालयों की दिशा बदल दी। उन्होंने अविभावकों का भी आवाहन करते हुए कहा कि जैसे आप प्राइवेट विद्यालयों के बच्चों के लिए समर्पित रहते है।
वैसे अगर सरकारी स्कूलों के बच्चो के लिए समर्पित रहेंगे, तब आपके बच्चे उनसे कहीं बेहतर होंगे।कहा कि प्रदेश सरकार तमाम तरह की सुविधायें विद्यालयों में दे रही है ताकि बच्चे पढ़कर निपुण बनें। विद्यालय में एक शैक्षिक माहौल बहुत जरूरी है।
बच्चों को जब एक बेहतर माहौल मिलता है तो उनका रोज विद्यालय आने का मन करता है तभी उनका सर्वांगीण विकास होता है।जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने संबोधित कर कहा कि सभी अध्यापकों व अभिभावकों का कर्तव्य है कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से छूटे नहीं। स्कूल में शिक्षा पर बेहतर कार्य के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत ज़रूरी है क्योंकि ये बच्चों के शारीरिक,मानसिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,
जिससे वे बेहतर छात्र और नागरिक बन सकते हैं,कहा कि सभी मिलकर स्कूल चलो अभियान को सफल बनाएं।इस मौके पर जागरूकता रैली भी निकाली गई।लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री की कार्यक्रम का जीआईसी इंटर कॉलेज,चकिया में छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अतिथियों ने लाइव प्रसारण देखा।
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वर्तमान सरकार द्वारा कराए गए स्कूलों में कायाकल्प के तहत सुविधाओं को बताया गया एवं स्कूल चलो अभियान-2025 में अधिक से अधिक नामांकन हेतु प्रेरित किया गया।
इस दौरान चेयरमैन सौरभ श्रीवास्तव, सभासद बादल सोनकर, विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव,डायट प्राचार्य,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार,खण्ड शिक्षा अधिकारीगण व छात्र/छात्राएं अध्यापक /अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल सिंह