![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720685609-whatsapp_image_2024-07-10_at_3.20.30_pm.jpg)
जमालपुर,मीरजापुर- एक जुलाई से जिले के सारे विद्यालय खुल गये और एक जुलाई से ही बच्चों का स्कूल यात्रा भी शुरू हो गया,तो वहीं पहले दिन विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों का शिक्षकों द्वारा काफी गर्मजोशी से तिलक-चंदन लगाकर मालाओं से स्वागत भी किया गया।
लेकिन बच्चे अपने घरों से निकलकर विद्यालय तक किस तरह से पहुंचे,उनके घरों से स्कूल तक के रास्ते कैसे हैं,उनको विद्यालय तक पहुंचने में क्या-क्या अड़चनें आ रही है यह जानने का किसी के द्वारा कोशिश नहीं किया गया।आज आलम यह है कि एक हल्की सी बरसात में ही गांव की गलियों से लेकर सभी ग्रामीण सड़कें कीचड़ से भर गये है।
जल जीवन मिशन द्वारा सड़कों पर खोदकर छोड़ दिए गए गड्ढों में जगह-जगह पानी भर जाने तथा गलियों का खड़ंजा उखड़ा दिये जाने के कारण सभी रास्ते ध्वस्त हो चूके हैं।जल जीवन मिशन वालों की मनमानी से गांव का कोई भी रास्ता ठीक नहीं है,इस समय भी यहां-वहां मनमाने तरीके से विभाग द्वारा गड्ढें खोदे जा रहें हैं।उदाहरण के तौर पर आप मुराहु सिंह इंटर कालेज मनऊर,मीरजापुर के सामने का मार्ग देख सकते हैं।यह मार्ग मनऊर पश्चिम पट्टी का प्रमुख संपर्क मार्ग है
तथा इसी मार्ग पर पंचायत भवन,प्राथमिक विद्यालय,सामुदायिक शौचालय,कृषि मंडी भवन,शिव मंदिर,शंकर सरोवर तालाब,इंटर कालेज आदि सार्वजनिक भवन भी स्थित है।इस मार्ग के निर्माण/मरम्मत के लिए शासन के सभी जिम्मेदार अधिकारियों सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है,
लेकिन अभी तक इस का निर्माण नहीं हो सका।स्कूली बच्चों के आवागमन की परेशानी को दूर करने के लिए अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित बसंत सिंह,सुरेश सिंह,सुरेंद्र सिंह,भानु सिंह,अमीत सिंह,विनोद सिंह,राजन गुप्ता,जगत सिंह,दीपेश सिंह,भुनेश्वर सिंह आदि लोगों द्वारा मार्ग के अतिशीघ्र निर्माण का मांग किया गया।