Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान में आज बहुप्रतीक्षित वार्षिक युवा उत्सव, आकांक्षा का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। यह उत्सव विज्ञान संस्थान के युवाओं में कला कौशल की रचनात्मकता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने के लिए विविध गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का एक सप्ताह का कार्यक्रम निर्धारित होना है ।

इस उत्सव का उद्घाटन संस्थान के निदेशक, संजय कुमार और डीन, सत्यांशु कुमार उपाध्याय ने किया। उन्होंने  कहा की ईस कार्यक्रम से विज्ञान संस्थान के विद्यार्थियों को अपनी विभिन्न कलात्मक पहलुवों को सृजित करना अवसर मिलेगा।
छात्र सलाहकार प्रोफेसर मधु तापड़िया ने बताया की  इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में स्केचिंग पेंटिंग, नृत्य, संगीत, ट्रेजर हंट, मेहंदी, रंगोली सहित 30 विभिन्न  कार्यक्रम होंगे।

कार्यक्रम के पहले दिन विज्ञान संस्थान के 151 से अधिक छात्रों ने हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। निबंध के लिए विश्वविद्यालय के संस्थापक और भारत के स्वतंत्रता संग्राम तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमिट प्रभाव को सम्मानित करने के लिए "भारत की स्वतंत्रता और शिक्षा में पंडित मदन मोहन मालवीय जी का योगदान" विषय चुना गया था।


छात्रों ने अपने उल्लेखनीय लेखन कौशल और मालवीय जी की विरासत की गहन समझ का प्रदर्शन किया। ईस कार्यक्रम पर बोलते हुवे, छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर मधु तापड़िया ने कहा की यह प्रतियोगिता युवा दिमागों को इतिहास में तल्लीन होने, प्रेरणा लेने और अपने विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

रिपोर्ट पुनित यादव

इस खबर को शेयर करें: